हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने शुक्रवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। जन सांख्यिकी असंतुलन के समाधान के हेतु प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर व ज़िला अध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य के नेतृत्व में हापुड़ कलेक्टरेट पर जनसंख्या विस्फोट एवम् जनसांख्यिकी असन्तुलन जैसी भीषण समस्या से उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि भारत जनसंख्या असंतुलन के कारण हुए काफी कुछ भुगत रहा है। फ़ाउंडेशन के ज़िलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने मांग की कि सख़्त जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाया जाए और सभी जाति धर्मों पर समान रूप से सख़्ती से लागू किया जाये। ये क़ानून बिना देरी किए सरकार बनाकर लागू करे। इस दौरान अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्रह्मामण महा सभा, राष्ट्रीय सैनिक संस्था, भारतीय किसान यूनियन भानू,पश्चिमी उ० प्र० व्यापार मंडल, भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक, सभी संगठनों ने अपनी टीम के साथ धरने पर पहुँच कर लिखित में समर्थन दिया।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग के समर्थन में प्रदर्शन