सरस्वती मेडिकल कॉलेज के खिलाफ शोषित क्रांति दल का प्रदर्शन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): बीस हज़ार रूपये एडवांस ना जमा करने पर मजदूर की 5 वर्षीय बेटी का इलाज न करने वाले सरस्वती मेडिकल कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कार्यकर्ता अजब सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को हापुड कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।उन्होने कहा कि यदि समय रहते सरस्वती मेडिकल कॉलेज के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो शोषित क्रांति दल के कार्य करता राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष के दफ्तर का घेराव करेंगे।
ज्ञापन मे कहा कि अनवर मूल निवासी गांव जगतपुर जनपद कटिहार बिहार नेशनल हाईवे 24/09 स्थित सरस्वती इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज,अनवरपुर, पिलखुवा हापुड़ में पिछले 7 महीनो से अपनी पत्नी के साथ मजदूरी कर रहा था, अनवर अपने पत्नी और बच्चों के साथ इसी मेडिकल कॉलेज परिसर में ही रहता था।
20 जून की रात को अनवर की 5वर्षीय पुत्री अमरीन की अचानक तबियत बिगड़ गई तो वह उसे लेकर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरो से इलाज की गुहार लगाई लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने अनवर से कहा कि पहले 20 हज़ार रूपये जमा कराओ तब इलाज शुरू होगा। अनवर ने उनसे कहा कि वह पैसों का इंतजाम कर रहा है आप इलाज तो शुरू कीजिए लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने एक नहीं सुनी और वह लगातार उनके आगे अपनी पुत्री के इलाज के लिए गिड़गिड़ाता रहा किंतु उन्होंने इलाज करने से साफ इंकार कर दिया, अनवर की पुत्री ने उसकी गोद में ही दम तोड़ दिया, जोकि बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना है, यह अति निंदनीय है, इसकी जितनी भर्त्सना की जाए उतनी कम है,
यह स्वास्थ्य अधिकार और मानवाधिकार का खुला उल्लंघन है।
शोषित क्रांति दल की मांग है कि इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और उक्त मेडिकल कॉलेज के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो सके। इस दौरान शैंकी, अंकुश, अमित, प्रिंस, अंशुल, देवेंद्र, संजय, अजय आदि मौजूद रहे!
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
