VIDEO: जाट समाज के लिए अपशब्द कहने वाले भाजपा नेता के खिलाफ प्रदर्शन

0
204






हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र निवासी भाजपा नेता की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जाट समाज के लोगों ने भाजपा नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और बाबूगढ़ थाने पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल बाबूगढ़ के रहने वाले भाजपा नेता कपिल सिंघल भाजपा में मंडल महामंत्री हैं। जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह जाट समाज के लिए अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं। 10 सेकेंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय किसान यूनियन, राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी गुरुवार को बाबूगढ़ थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसी तरह किसानों को समझाया। इस दौरान पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कपिल सिंघल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विधानसभा चुनाव के दौरान की बताई जा रही है जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here