हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे रोड पर स्थित पटेल नगर के निकट एक तीन मंजिले भवन को गिराने की प्रक्रिया शुरु होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। तीन मंजिले भवन में करीब 25-30 दुकानें हैं, जो काफी पुरानी हैं। तीसरी मंजिल तो जर्जर हालत में पहले से ही थी। इस व्यवसायिक भवन में कार्यरत कई दुकानदारों ने तो अपने व्यापार को अन्यत्र स्थानांतरित कर लिया हैं। भवन को गिराने और कई लोगों द्वारा व्यापार को अन्यत्र स्थानांतरित करने का कारण तो तत्काल पता नहीं चल सका हैं। भवन से जुड़ी खबर की पलपल की अपडेट के लिए जुड़े रहें ईहापुड़ न्यूज से।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424