हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में बाधा बन रहे एक विद्यालय का भवन अधिकारियों ने तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मुआवजा मिलने के बाद भी कब्जा खाली नहीं किया जा रहा था। इसके पश्चात अधिकारियों ने जेसीबी मशीन की मदद से स्कूल के भवन को तोड़कर यूपीडा का कब्जा दिलाया।
आपको बता दें कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। गांव आलमनगर क्षेत्र में बीआरआरडी स्कूल जिस स्थान पर बना हुआ है वहां से गंगा एक्सप्रेसवे निकल रहा है। स्कूल संचालक को कई महीने पहले मुआवजा प्राप्त हो चुका है लेकिन उसने बिल्डिंग नहीं हटाई जिसके पश्चात एसडीएम ने और तहसीलदार ने जेसीबी के माध्यम से स्कूल को तुड़वा कर कब्जा दिलाया।