हापुड़-नोएडा के बीच एसी बसें चलाने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) से कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने प्रदेश सरकार से हापुड़ से नोएडा तक एसी रोजवेड बसों के संचालन की मांग की है।
भूतपूर्व विधायक ने उत्तर प्रदेश सड़क राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को एक पत्र लिखकर उनका ध्यान भीषण गर्मी की ओर दिलाया है और कहा है कि हापुड़ से नोएडा रोजाना हजारों यात्रियों का आना-जाना होता है और इस भीषण गर्मी में यात्री बेहाल हो जाते है। पूर्व में नोएडा-पिलखुवा के बीच एसी बसें चलती थी, जो अब बंद हो चुकी है। भूतपूर्व विधायक ने हापुड़-नोएडा के बीच एसी बसें चलाने की मांग क है, ताकि यात्रा सुगम हो सके।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
