बेकार पड़ी विद्युत लाइन हटाने की मांग

0
289
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



बेकार पड़ी विद्युत लाइन हटाने की मांग
हापुड सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने गुरुवार को बिजली अफसरो को ज्ञापन देकर बैकार पडी लाइन को हटाने की मांग की।विद्युत विभाग द्वारा तैतीस हजार की लाइन रास्ते को प्रभावित कर रही है कि लाइने जो प्रयोग में नहीं है को रास्ते से हटाने की मांग की है।
किसान नेताओं ने बताया कि मोदीनगर रोड विज‌ली घर से प्रीत- विहार बिजली घर को विद्युत सप्लाई करने कोलिए 33000 राउन्ड पोल की लाइन बनाई गई थी जो ब्रहमा देवी स्कूल के बराबर से प्रीतविहार रेलवे पुल तक जाती है। प्रीत विहार को आनन्दविहार बिजली घर से सप्लाई दी गई है जिसके कारण उक्त लाइन प्रयोग में नहीं है और बीच-बीच में लाईन के राउन्ड पोल जर्जर गिर गये है कुछ खड़े है जो छोईया पर पुल निमार्न व रास्ते में बाधित है शेष जर्जर प्रयोग में न होने वाली लाइन को हटवाने की मांग है।इस अवसर पर राजेन्द्र गुर्जर, सुन्दर आर्य, अतुल त्यागी शीलू त्यागी विजय पाल राजन राजवीर सिंह भाटी नगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (अ) आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू

दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू

बर्थ-डे, किट्टी, न्यू ईयर पार्टी, शादी के लिए कराएं मेकअप: 8630629250