भ्रष्ट लेखपालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

0
46
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील इन दिनों चर्चाओं में है। जब से लेखपाल के निजी सहायक का रुपए लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। तभी से ही अधिकारियों की किरकिरी हो रही है। हालांकि मामले में एक लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर सोमवार को गढ़ तहसील पहुंचे और तहसीलदार से मुलाकात कर उन्होंने तीन लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि मामले में तीनों लेखपालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो। इसी के साथ उन्होंने अधिकारियों को सात दिनों का समय दिया है और कार्रवाई की मांग की है। अमिताभ ठाकुर का कहना है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं होती तो वह अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस दौरान नूतन ठाकुर, मधुर मिश्रा, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103