धौलाना को आईटी हब बनाने की मांग

0
316








धौलाना को आईटी हब बनाने की मांग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धर्मेश तोमर क्षेत्र के विकास तथा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है और वह सम्भव प्रयास कर रहे है।

भाजपा विधायक धर्मेश तोमर ने सोमवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक ने हापुड़ जनपद की सीमा विस्तार, धौलाना को आईटी हब के रुप में विकसित करने और धौलाना-पिलखुवा मार्ग को फोर लेन करने की मांग की। धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने बताया कि जिले की सीमा विस्तार की काफी समय से मांग उठ रही है।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586