कोरी समाज को जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर के पूर्व विधायक कमल मलिक ने कोरी समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है।
पूर्व विधायक कमल मलिक के साथ कोरी समाज के लोग सोमवार को जिलाधिकारी मेधा रुपम से मिले और उन्हें मांग के समर्थन में एक ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि कोरी समाज को जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से समाज के लोगों को अनेक सरकारी सुविधाओं से वंचित है। कोरी समाज के हित में जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाए।
AMERICAN EDUGLOBAL SCHOOL ADMISSIONS OPEN 2023-2024 CALL NOW :- 828282 7731