शमशान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली ब्लॉक के गांव पीरनगर के ग्रामवासियों का आरोप है कि शमशान घाट की भूमि पर कब्जा होने की वजह से काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। मृतक का अंतिम संस्कार करने में काफी ज्यादा चुनौतियां आ रही हैं। ऐसे में उन्होंने संबंधित विभाग से मामले में कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ चेतावनी भी दी है कि यदि शमशान से कब्जा नहीं हटाया तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीण शमशान पर कब्जे की समस्या को लेकर रविवार को पिंटू प्रधान के यहां पर एकत्रित हुए और उन्होंने कहा कि 15 दिनों में शमशान की जमीन कब्जा मुक्त नहीं कराई गई तो वह प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ धरना देंगे और अगर कोई मृत्यु होती है तो मृतक को उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर के कार्यालय तक ले जाकर सड़क जाम करेंगे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर