घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हटाने की सांसद से की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के राजीव विहार के नागरिकों ने बुधवार को एक ज्ञापन सांसद अरूण गोविल को देकर घरों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को हटाने की मांग की।
मेरठ-हापुड से सांसद अरुण गोविल को लोगो ने राजीव विहार में घरों के ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन को हटाने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया।ज्ञापन के साथ 2014 से हाई टेंशन लाइन को हटाने के संदर्भ में बिजली विभाग से की जा रही लिखित कार्रवाई के पेपर भी संलग्न किए गए।सांसद अरूण गोविल व विधायक विजयपाल ने लोगो को आश्वासन दिया कि जल्द ही घरो के ऊपर हाई टेंशन लाइन को हटाने का प्रयास किया जाएगा और बिजली विभाग के आला अफसरो से वार्ता की जाएगी।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483
