एनएच-9 से नए हाईवे को जोड़ने वाले मार्ग के चौड़ीकरण की मांग

0
7959
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के ततारपुर गांव गेट (पुरानी एनएच 24) से नई (एएच) एनएच 24 तक का रास्ता नया हाईवे बनने के बाद से बहुत संकरा हो गया है। नए हाईवे बनने के बाद से सड़क पर वाहनों की तादात में वृद्धि हो गई है। मेरठ एवम हापुड से आने वाले वाहन जो मुरादाबाद को जाना चाहते हैं वह इसी रास्ते से होकर हाईवे पर चढ़ते हैं। गांव के रास्ता का लगभग 200 मीटर का टुकड़ा जाम से ग्रस्त रहने लगा है। इस रास्ते से बड़े-बड़े वाहन हाईवे पर चढ़ते हैं। इस रास्ते पर वाहनो के ज्यादा चलने के कारण जाम की स्थति उत्पन्न बनी रहती है।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा है कि मार्ग का चौड़ीकरण होना चाहिए। इस संबंध में वह अधिकारियों से भी बात करेंगे।

ये भी पढ़े: हार्ट अटैक की अधिक संभावनाएं पुरुष में ही क्यों होती है?

हार्ट अटैक की अधिक संभावनाएं पुरुष में ही क्यों होती है?

न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए सम्पर्क करें: 7982617202