नवादा के प्राथमिक विद्यालय के स्थानांतरण की मांग

0
194
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पास के गांव नवादा की प्रधान इंद्रेश देवी ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर प्राथमिक विद्यालय नवादा को वर्तमान स्थान से गांव की एलएमसी जमीन पर स्थानांतरित करने की मांग की हैं।
ग्राम प्रधान इंद्रेश देवी, ममता, तसलीम, गुड्डी, अनीता आदि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंची। उन्होंने बताया कि 6 वर्ष 12 वर्ष तक की आयु के करीब 102 बच्चे प्राथमिक विद्यालय में हैं। यह प्राथमिक विद्यालय गांव से दो किलोमीटर दूर हैं। विद्यालय पहुंचने के लिए बच्चों को एन एच-334 पार करना पड़ता हैं दूसरे विद्यालय के ऊपर 11 हजार व 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही हैं जो अक्सर टूटती रहती हैं। हाफिजपुर रेलवे स्टेशन पर गोदाम निर्माण निर्माणाधीन हैं। बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय को गांव की एलएमसी जमीन पर स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन दिया।

गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर