
औद्योगिक गलियारा हेतु भूमि अधिग्रहण पर रोक की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में संचालित गंगा एक्सप्रेसवें परियोजना के सन्निकट विकसित किए जा रहे औद्योगिक गलियारा परियोजना के संरक्षण हेतु भूमि अर्जन का विरोध गढ़मक्तेश्वर के गांव जठैरा रहमतपुर के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए भूमि अधिग्रहण को किसान व कृषि विरोधी बताया है।
गांव जठैरा रहमतपुर के कपिल कुमार शर्मा, विनोद तोमर, हरिओम, ऋषिपाल आदि ने शनिवार को गढ़मुक्तेश्वर के उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गांव जठैरा रहमतपुर की अधिग्रहण की प्रस्तावित भूमि अत्यधिक उपजाऊ है औऱ पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण रोकने की मांग की है।
हापुड़ से खरीदें गिटार, पियानो, हारमोनियम आदि म्यूजिकल आइटम: 9719606011
























