हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के श्रीनगर में टी पॉइंट पर जर्जर अवस्था में खड़े पोल को स्थानीय लोगों ने बदलवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह खंबा लगातार झुकता जा रहा है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। बता दें कि जैना से आते समय श्रीनगर के टी पॉइंट पर एक पोल झुका हुआ है जिस पर तारों का जाल बंधा हुआ है। यह पोल जर्जर हो चुका है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से इस ओर ध्यान देकर इसे बदलवाने की मांग की है।
इंडियन मैन्यू पर पाएं 20% तक की छूट: +918979755041
