धौलाना तहसील में भ्रष्ट प्राइवेट कर्मचारियों को हटाने की मांग
हापुड सीमन(ehapurnews.com):जनपद हापुड की तहसील धौलाना में कार्यरत भ्रष्ट प्राइवेट कर्मचारियों की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया।बता दें कि धौलाना तहसील के कोने-कोने में काम कर रहे सरकारी अधिकारियों की शह पर भ्रष्ट प्राइवेट कर्मचारियों की भरमार है,जो किसानों व नागरिको से रिश्वत वसूली में लगे है।भारतीय किसान यूनियन ने सोंपा एसडीएम धौलाना को डीएम के नाम ज्ञापन दिया।
धौलाना तहसील में व रजिस्टार ऑफिस सहित लेखपालों के पास सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के नीचे बड़ी संख्या में प्राइवेट कर्मचारी मनमानी कर काम कर रहे हैं। प्राइवेट कर्मचारियों के माध्यम से ही किसानों सहित अन्य लोगों से अवैध वसूली की जाती है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार सिंह राणा ने सोमवार को एक ज्ञापन डीएम के नाम एसडीएम धौलाना को ज्ञापन दिया है।यूनियन ने भ्रष्ट कर्मचारियो को जल्द ही हटाने की मांग की है।उन्होने चेतावनी दी है कि यदि प्राइवेट कर्मचारियो को नही हटाया गया किसान आंदोलन करेगे।बता दे कि हापुड भी इससे अछूता नही है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

