जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की मांग को देशभर से मिला व्यापक समर्थन
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ,जिसमें जनपद हापुड से भी सैंकडों कार्यकर्ता शामिल हुए। अधिवेशन में देशभर से आए लोगों ने मांग का समर्थन किया और कहा कि कानून बनने से देश की अनेक समस्याओं का हल हो जाएगा।बैठक में देशभर से शामिल हुए संगठन प्रतिनिधियों ने 29 अक्टूबर 2023 को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में करोड़ों हस्ताक्षर लेकर लाखों लोगों के साथ दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कूच और 28 अक्टूबर को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर एकत्रित होने का निर्णय लिया गया।
संगठन के संरक्षक और संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने वर्चुअल संबोधित किया और कहा कि हम विश्व में जनसंख्या में नम्बर एक पर है हमारे पास विश्व की 18 प्रतिशत जनसंख्या है व भूभाग हमारे पास केवल ढाई प्रतिशत है। पीने का पानी केवल हमारे पास चार प्रतिशत है। इसलिए जनसंख्या नियंत्रण क़ानून भारत में ज़रूरी है फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि देश में जनसंख्या का बहुत तेज़ी से असन्तुलन हो रहा है अगर भारत में तुरंत जनसंख्या नियंत्रण क़ानून नहीं बनाया तो देश ग्रह युध्द की तरफ़ जायेगा इसलिए सख़्त जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाया जाये और सभी जाति धर्मो पर समान रूप से लागू हो ।ज़िला हापुड़ से भी हज़ारों की संख्या में लोग 28 व 29 अक्टूबर को दिल्ली पहुँचेंगे। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने आगामी ढाई-महीने राष्ट्र और धर्म के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सहगल राष्ट्रीय सचिव जयकरण बंसल, तेजेंद्र शर्मा, राजेंद्र गुर्जर सहित 22 प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी व फ़ाउंडेशन की पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी उपस्थित रही।