हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हापुड़ की अगुवाई में रविवार को हापुड़ में साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने की। बैठक में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर सर्वसम्मति के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने एक मत से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की और कहा कि देश में बढ़ती हुई जनसंख्या से बेरोजगारी व अन्य समस्याएं पैदा हो रही है।