
गन्ना घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में अपर गन्ना आयुक्त से लखनऊ में मिला। किसान प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना आयुक्त के संज्ञान मे लाया कि हापुड़ जिले में 8 करोड़ 25 लाख का घोटाला हुआ, जो अप्रैल 2025 को संज्ञान में आया जिन बाउचरों से फर्जीवाड़ा हुआ उन पर दो अधिकारियों के हस्ताक्षर होते हैं व बैंक खाते पर अधिकारी का अलर्ट मैसेज भी लगा होता है, साथ में हर तीसरे महीने में एक निरीक्षण गन्ना जिलाधिकारी का भी होता है,।
2.प्रत्येक तीन माह पश्चात समिति के निरीक्षण किए जाते हैं, जबकि सारे निरिक्षणों में समिति के बैंक खातों में कितनी जमा धन राशि एवं किसानों के खाते में भेजे गए गन्ना भुगतान के वाउचर चेक किए जाते हैं, जिनको प्रत्येक निरीक्षण में गन्ना जिलाधिकारी के द्वारा चेक किया गया है, जोकि किसानों के अंशदान की धनराशि है।
3.जिला गन्ना अधिकारी हापुड़ सना आफरीद के बारे में बताया गया कि समिति के लेखाकार एवं सचिव को अपने कार्यालय में बुलाकर रजिस्टर एवं वाउचरों का मिलान करती थी उसके बाद समिति बाबू एवं सचिव के द्वारा रजिस्टर पर बताई गई जगह पर अपने हस्ताक्षर करती थी, जिसका वर्तमान में जीता जागता उदाहरण 29-04-2025 को धौलाना गन्ना समिति का निरीक्षण समिति में ना जाकर अपने कार्यालय में बैठकर ही किया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गन्ना जिलाधिकारी सना आफरीद हापुड़ जिले में कार्य करती हैं तो जांच प्रभावित होगी, जिससे वह अपने आप को जांच में बचाने की कोशिश करेंगी। किसानों के हित को देखते हुए उस घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए और घोटालेबाज अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और गन्ना जिलाधिकारी सना आफरीद को हापुड़ से हटाकर किसी अन्य जिलें में कर दिया जाए।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020




























