हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : आगामी दीपावली के त्योहार को देखते हुए दीये की मांग बढ़ी है जिसके चलते कुम्हारों के चेहरे खिल उठे हैं। कोरोना ने त्योहार के साथ-साथ व्यापार भी फीका कर दिया था लेकिन अब कुम्हारों को एक नई रोशनी नजर आई है। साथ ही चाइना के सामान से बनी दूरी के चलते घरों को रोशन करने के लिए दीयों की मांग बढ़ी है। कुम्हार अभिषेक कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन तीन से चार हजार दीये बना रहे हैं।
दीपावली पर दीयो का अलग महत्व हैं। कुछ समय पहले लोगों ने चाइनीज लाइटिंग के जरिए दीपकों से दूरी बना ली थी लेकिन अब एक बार फिर दीयो की डिमांड नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली से भी आ रही है।
हापुड़ में कुम्हार प्रतिदिन कई कई हजार दीपक बनाकर तैयार कर रहे है। कुम्हारों का कहना है कि इस दिवाली पर मिटटी के दीपको की मांग ज्यादा देखी जा रही है जिससे उनके आय बढ़ोत्तरी की ओर है।
फैंसी पर्दे, कम्बल, कवर लेने के लिए कॉल करें: 9219704400, 8954121314, 9219786000
