ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग

0
222






हापुड़, सीमन( ehapurnews.com): अति पिछड़ा वर्ग वेलफेयर एसोसिएशन हापुड़ ने ओबीसी को 27प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की है।एसोसिएशन ने मांग के समर्थन में सोमवार को एक ज्ञापन श्रीमती मंजू रानी प्रधान ग्राम पंचायत ततारपुर, जनपद हापुड़ को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने उत्तरप्रदेश को पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का 27 प्रीतिशत आरक्षण पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की है। एसोसिएशन के सह-संस्थापक मुकेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने पिछड़ा वर्ग की सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक विकास के लिए 30 वर्ष पहले 27 प्रीतिशत आरक्षण की व्यवस्था की थी लेकिन इसको अभी तक पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया है जिससे समाज में रोष व्याप्त है।
भारतीय संविधान के अनुसार सदन में कुल 543 सीट हैं जो कि 543 निर्वाचित सदस्यों और अधिकतम पर चुनाव द्वारा बनाई गई हैं। जिसमे से अनुसूचित जाति(एस सी) 84 और अनुसूचित जनजाति(एस टी) 47 के प्रीतिनिधियो के लिए आरक्षित हैं,परन्तु पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिये कोई भी सीट आरक्षित नहीं है। एसोसिएशन ने पत्र के माध्यम से दो माँगे की है.संसद में कुल 147 सीटे (27%) पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रीतिनिधियों के लिये आरक्षित होने चाहिये।.पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की
जातिगत जनगणना की जाय और उसके आधार पर आरक्षण को बढ़ाया जाए।
जैसा कि विदित है कि संसद व विधानसभा में जो कानून बनते है उसी के अनुसार न्यायपालिका कर करती है।
इस समय ओबीसी का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग संसद और विधायक में नहीं है। जिसकी वजह से उनके अधिकार उन्हें नही मिल रहे हैं। उक्त आरक्षण को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाय। इस मौके पर विजय वर्मा, मुकेश कुमार, संजू चौधरी, युद्धवीर सिंह आदि उपस्थित थे।।

OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here