मोबाइल की रोशनी में किया प्रसव, दो नवजात की गई जान
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के सिखेड़ा सीएचसी में लापरवाही के कारण दो नवजातों की जान चली गई। दो महिलाओं का जब प्रसव कराया जाना था तभी बिजली चली गई जिसकी वजह से वहां कार्यरत महिला डॉक्टर की गैर हाजिरी में नर्स ने मोबाइल फोन की रोशनी में ही प्रसव कराया। इस दौरान दोनों महिलाओं ने बेटों को जन्म दिया लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण और बिजली बिल गुल होने के कारण ऑक्सीजन भी नहीं मिल सकी जिसकी वजह से दोनों नवजातों को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।
कुचेसर चौपला और मुबारकपुर की दो महिलाओं को सोमवार शाम गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया था। रात 9:00 बजे बिजली चली गई और मोबाइल फोन की रोशनी में प्रियंका व अन्य महिला का प्रसव कराया गया। दूसरी महिला का भी प्रसव कराया गया। दोनों ने बेटों को जन्म दिया। उचित व्यवस्था न होने के कारण दोनों को रेफर किया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
