स्वादिष्ट दशहरी आम अभी उपलब्ध नहीं

0
154









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : वैसे तो दशहरी आम हापुड़ मंडी में खूब आ रहा है, परन्तु अभी स्वादिष्ट न होने ग्राहक थोड़ा-थोड़ा ही आम खरीद रहा है परन्तु किसी को उपहार के रूप में आम देने लायक है। आसमान से बरस रही आग का असर आम पर भी दिखाई दे रहा है आम सिकूड़ा हुआ व पिलपिला जैसा है। वर्षा न होने से आम स्वादिष्ट नहीं है। हापुड़ में खुले बाजार में छोटा दशहरी आम 100 रुपए का चार किलो तथा मध्यम दर्जे का आम 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इसके बाद आम का भाव 60 प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। हापुड़ में आप किसी भी मार्ग से गुजर जाएं, हर मार्ग पर दशहरी आम से लदे ठेले नजर आएंगे, परन्तु स्वादिष्ट हीनता के कारण भारी मात्रा में रोजना आम बिना बिके रह जाते हैं। आम विक्रेताओं का कहना है कि तपती गर्मी कम होने तथा वर्षा होने के बाद ही आम में स्वाद आएगा।

महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011