दिल्ली ट्रांसपोर्ट काँरपोरेशन में 357 पदों पर भर्ती

    0
    163









    AlertINJob :– दिल्ली ट्रांसपोर्ट काँरपोरेशन में 357 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके आवेदन की अंतिम तारीख 04 मई हैं। जाने भर्तियों से जुड़ी जानकारियां :–

    • पद : असिस्टेंट फोरमैन, फिटर और इलेक्ट्रीशियन के पदों पर भर्ती
    • आयु-सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई हैं। आयु सीमा में छूट नियमानुसार लागू की गई हैं।
    • पात्रताएं : अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आँटोमोबाइल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षों का डिप्लोमा कोर्स एवं दो वर्षों का अनुभव व ट्रेनिंग पूर्ण होनी चाहिए।
    • चयन की प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन टेक्निकल योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। डीटीसी ने केवल एक वर्ष की अवधि के लिए अभ्यर्थियों को आवश्यकता के अनुसार नियुक्त करेगा। इनमें असिस्टेंट फोरमैन के 112 पद, असिस्टेंट फिटर के 175 पद और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन के 70 पद रिक्त हैं।
    • आवेदन शुल्क : रुपये 100/-
    • आवेदन की अंतिम तारीख : 04 मई, 2022 (आँनलाइन।)
    • आँफिशियल वेबसाइट : https://www.dtc-rp.com पर अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

    गाय और भैंस के शुद्ध दूध || Pure Milk की FREE DELIVERY: 9068607739






    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here