मॉक ड्रिल के दौरान जिला अस्पताल में मिली कमियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): झांसी के अस्पताल में हुई दुखद घटना के बाद शासन बेहद गंभीर है। अधिकारियों को इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए अभियान चलाकर मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे हालातों पर किस तरह काबू पाया जा सकता है? इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है। इसी क्रम में हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल में सोमवार को मॉक ड्रिल की गई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। मॉकड्रिल के दौरान मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। हापुड़ के सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में की गई मॉक ड्रिल के दौरान इलेक्ट्रिकल और फायर सेफ्टी पर आधारित बिंदुओं को परखा गया। इस दौरान कुछ कमियां पाई गई। फायर सिस्टम वर्किंग नहीं पाए गए जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545