दीपा कश्यप वार्ड 31 से कांग्रेस टिकट पर मैदान में आई
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड न्यू शिवपुरी निवासी दीपा कश्यप ने सभासद पद पर कांग्रेस से आवेदन किया। इस दौरान उन्होंने शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल को उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचकर वार्ड 31 से आवेदन पत्र सौंपा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस सभी वार्डों में मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। आने वाले चुनाव में कांग्रेस सभी सीटों पर अपने प्रतिद्वंदियों को धूल चटाने जा रही हैं। वार्ड 31 की आवेदक दीपा कश्यप ने आवेदन पत्र सौंपते हुए कहा हैं कि अगर कांग्रेस से उन्हें सभासद का टिकट मिलता हैं तो वे पार्टी को सभासद की सीट पर निश्चित तौर पर जीत दिलाएंगी।इस दौरान डॉक्टर वीसी शर्मा, वाइके शर्मा, अनूप कुमार, धर्मेंद्र कश्यप, सचिन कुमार, संजीव कुमार, भरतलाल शर्मा, गौरव गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।