कर्ज में डूबी नगर पालिका, हापुड़

0
3706







कर्ज में डूबी नगर पालिका, हापुड़

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : नगर पालिका परिषद हापुड़ के वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल सम्भवतयाः 4 जनवरी-2023 को समाप्त हो जाएगा। यह वर्तमान बोर्ड नगर पालिका को करीब 35 करोड़ रुपए का कर्ज के बोझ में डूबा हुआ छोड़कर जाएगा।

परिषद की ओर करीब 35 करोड़ रुपए का कर्ज नगर पालिका के उन ठेकेदारों का बकाया है जिन्होंने विकास के नाम पर किए गए कार्यों के बिल नगर पालिका को दिए है। इसके अतिरिक्त उन सप्लायर्स के बकाया है जिन्होंने किसी भी प्रकार की कोई वस्तु सप्लाई की है। सबसे ज्यादा मौज आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार की आई है। जिसे अधिकांश भुगतान मिल गया है। परिषद के कर्मचारियों का वेतन, फंड व पेंशन आदि का भी पूरा भुगतान परिषद ने कर दिया है जिससे कर्मचारियों के चेहरों पर रौनक बढ़ी है।

अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here