हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की रोड पर स्थित सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की आधुनिक बच्चा नर्सरी में पिछले तीन महीनों में आठ नवजात बच्चों की मौत हुई है। यह बच्चे गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। आंकड़ों पर नजर डालें तो 185 नवजात बच्चे पिछले तीन महीनों के भीतर आधुनिक बच्चा नर्सरी में भर्ती हुए हैं जिनमें से तीन श्वसन संकट सिंड्रोम से पीड़ित थे जिनके फेफड़े सिकुड़े हुए थे जो सांस भी सही से नहीं ले पा रहे थे। वहीं तीन बच्चे बर्थ एस्फिकिस्या से पीड़ित थे जो जन्म के बाद रोए नहीं। बताया जा रहा है कि दिमाग तक ऑक्सीजन ना पहुंचने की वजह से इनकी मौत हो गई। वहीं एक बच्चा प्रीमेच्योर और एक बच्चे को अन्य बीमारी थी जिसके चलते इन आठ बच्चों की मौत हो गई।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457