हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में खतरनाक सफर के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी लोगों में कोई डर नहीं है जो नियम विरुद्ध लगातार यात्रा कर रहे हैं और मौत को दावत दे रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा से सामने आया है जहां एलिवेटेड रोड पर एक ऑटो के पीछे लटककर युवक अपनी जान जोखिम में डाल रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस लगातार नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्र्रवाई कर रही है लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है। पुलिस की कार्रवाई से निडर होकर एक युवक ऑटो के पीछे लटककर यात्रा करता हुआ नजर आया। ऐसे में पीछे चल रहे व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।