हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव ट्याला में घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। कुछ आरोपी एक घर में घुस गए और वहां मौजूद युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित को अधमरी हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार ट्याला निवासी सचिन ने बताया कि 4 फरवरी की रात करीब 9:00 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद था। इस दौरान गांव का पिंकू अपने पक्ष के अनिल, रोहित और सलमान के साथ लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घर में जबरन घुस आया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए पीड़ित पर हमला कर दिया और गंभीर हालत में छोड़कर उसे फरार हो गए।
पिलखुवा: गांव कमालपुर पहुंचा अग्निवीर मोईन चौधरी का पार्थिव शरीर
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन / रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर के वीर सपूत 24 वर्षीय मोईन चौधरी पुत्र जाकिर चौधरी का अंबाला…
Read more























