VIDEO: हापुड़: मृत अजगर मिलने से हड़कप

0
254









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी बृजघाट के पलवाड़ा रोड पर स्थित बिजली घर के पास एक अजगर मृत अवस्था में मिला जिसके बाद उसे एक कट्टे की मदद से जंगलों में पहुंचाया गया और वन विभाग को इसकी सूचनी दी गई। दो दिन पहले मृत अजगर के मिलने से वन विभाग इसकी मौत का कारण जानने में जुटा है। इस अजगर की लंबाई तकरीबन 7 से 8 फीट है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here