हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में एक दुकानदार का शव पंखे से लटका देख क्षेत्रवासियों के होश उड़ गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय देवेंद्र गांव में परचून की दुकान करता था। शनिवार की सुबह पड़ोस के बच्चे सामान खरीदने के लिए देवेंद्र की दुकान पर पहुंचे लेकिन दुकान बंद थी जिसके बाद वह घर पहुंचे तो देखा कि देवेंद्र का शव पंखे के सहारे रस्सी से लटका हुआ है जिसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
VIDEO: रेमंड फैशन स्टोर पर 10% की विशेष छूट: 8791513811