धौलाना(हापुड़़): हापुड़ के पास के गांव हसनपुर के रजवाहे से पुलिस को एक शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष थी।
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
