हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जमा गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। यहां आने वाले लोग बीमारियों के बीच रहने को मजबूर हैं। जलभराव की वजह से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी लगातार मंडरा रहा है। ऐसे में जल्द से जल्द अस्पताल के बाहर विभाग को सफाई करानी चाहिए। बता दें कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंचते हैं लेकिन बाहर जल भराव की वजह से उन पर बीमारी का खतरा मंडरा रहा है।