राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के तत्वाधान में एक आयोजन मोदीनगर रोड स्थित शिव मंदिर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष रितिक त्यागी तथा जिला प्रभारी ताराचन्द शास्त्री द्वारा सभी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रितिक त्यागी ने बच्चों से इस प्रकार के कार्यक्रम में आगे भी प्रतिभाग करने की अपील की वही संगठन के जिला प्रभारी ताराचंद शास्त्री ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कहा कि आज देश के नौजवानों को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

संगठन के नगर मंत्री मनु गर्ग ने भी अपने विचार रखे तथा दूसरा आयोजन चमरी स्थित बालाजी मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण के कीर्तन का हुआ। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रितिक त्यागी, ताराचंद शास्त्री, विवेक शास्त्री, नवीन प्रजापति, मनु गर्ग, विकास, दीपक, लक्की, आशीष, उमंग तथा शिवम उपस्थित रहे।




























