हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बछलौता में बिजली का खंभा नीचे की ओर से क्षतिग्रस्त है जिस पर रखा ट्रांसफार्मर हादसे का कारण बन सकता है। स्थानीय निवासी बाबूराम ने बताया कि किसी कारण बिजली का एक खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में लगातार जान पर खतरा मंडरा रहा है जिनकी मांग है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें।
आपको बता दें गांव बछलौता में बिजली का एक खंभा है जो नीचे की ओर से क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त खम्भे से हाईटेंशन लाइन तो जा ही रही है। इसके साथ ही इस खंभे पर ट्रांसफार्मर भी रखा है जिससे लगातार हादसे को न्योता मिल रहा है। यदि समय रहते खंबा नहीं बदला गया तो आम जनमानस पर यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।