हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्थानीय पटेल नगर की एक महिला ने पुलिस रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि दहेज में दस लाख रुपए न देने पर उसके ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित किया है।
हापुड़ महिला थाने में महिला ने सास, ससुर, ननद सहित करीब दस लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दहेज में दस लाख रुपए न देने पर ससुरालिए उसे प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते थे। ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने मायके मे शरण ली है।
अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950
