हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बराही मौहल्ले में कुछ दबंगों द्वारा एक स्कूटी सवार को पीटने का मामला सामने आया है जिसका एक सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है। हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
मामला शुक्रवार का है जब 24 वर्षीय दीपांशु नाम का एक युवक किसी काम से स्कूटी से जा रहा था कि रास्ते में घात लगाए कुछ दबंगों ने मौका पाकर दीपांशु के साथ मारपीट की। दीपांशु ऐसी, फ्रीज रिपेयरिंग का काम करता है जिसपर लात-घुसों से हमला किया। दीपांशु के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरु की और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु की। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने धारा 144 और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के साथ पीड़ित के साथ गाली गलौज कर एक राय होकर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। दीपांशु को सर और छाती में गुम चोट आई हैं।
























