हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराडा गांव में दबंगो का आतंक देखने को मिला है जहाँ एक मजदूर गुलाब सिंह को लाठी डंडो से लैस होकर आधा दर्जन दबंगों ने घायल कर दिया. मामला अम्बेडकर पार्क का है जहां पीड़ित मज़दूर की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़ित के सिर में चोट भी आई है. पीड़ित का कहना है कि उसने डायल 112 व थाने में जाकर लिखित शिकायत की है. पुलिस के द्वारा घायल मज़दूर को सरकारी अस्पताल में ले पाकर मेडिकल कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
अब एक फोन पर कराएं घर बैठे फर्नीचर का काम : 9582002050
