साइबर ठगों ने लेफ्टिनेंट कमांडर से 24.25 लाख ठगे

0
162









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के जारोठी रोड पर स्थित गीता कॉलोनी के दम्पति ने सेवानिवृत बैंक प्रबंधक से 32 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने नामजद दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सेवानिवृत्ति बैंक प्रबंधक राजेश कुमार तेवतिया ने बताया कि जरोठी मार्ग पर स्थित गीता कॉलोनी के वरुण कौशिक व पत्नी अर्चना से उसकी पहचान थी। 1 अक्टूबर 2018 से अप्रैल 2019 के बीच आरोपी दंपति ने व्यवसाय के लिए पीड़ित से 32.89 लाख रुपए उधार लिए थे। 29 मार्च 2019 को वरुण कौशिक ने पीड़ित को एक प्लॉट खरीदवाया था जिनकी रजिस्ट्री व दस्तावेज वरुण ने अपने पास ही रख लिए। साथ ही प्लॉट बेचकर मुनाफा देने की बात कही। कुछ दिन बाद वरुण कौशिक ने यह प्लॉट तीन लोगों को बेच दिया। मिले रुपयों को भी अपने पास रख लिया। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने आरोपी दंपति पर रुपए देने को कहा तो उन्होंने हत्या की धमकी दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here