हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी निजी कंपनी के प्रबंधक मनीष कुमार के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 3.20 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दवा की जल्द ही साईबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव खेड़ा निवासी मुनीष ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में प्रबंधक है। जून के महीने में उसके मोबाइल व्हाट्सएप पर एक लिंक आया जिसे टच करते समय उसे मैसेज प्राप्त हुआ जिसके बाद बैंक खाते से रुपए गायब हो गए। ठगी का एहसास होने पर उसने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस से मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500