रालोद के भाईचारा सम्मेलन में सरकार को कोसा

0
175









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में शनिवार को आयोजित रालोद के भाईचारा सम्मेलन में किसान समस्याएं, बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार तथा अपराध को लेकर वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार को जमकर कोसा और आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं को हल करने के स्थान पर आंखे मूंद ली है। भाईचारा सम्मेलन में जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों से हजारों लोग शामिल हुए।

रालोद के जिलाध्यक्ष गौरव प्रताप ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है और किसानों की समस्याओं को हल करने में कोई रुचि नहीं है। नए कृषि कानून किसान नहीं पूंजीपति हितैषी है। किसानों को गन्ने का भुगतान न मिलना, पैट्रोल, डीजल, घरेलू गैस, खाद, बीज, बिजली महंगी होने से किसान की कमर टूट गई है।

रालोद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी आदि से महिलाएं, किसान, मजदूर व छात्र परेशान है। विपक्षी दलों की आवाज को दबाया जा रहा है। आमजनों में प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश है। विधानसभा-2022 के चुनाव में मतदाता भाजपा को सबक सीखाएगा।

भाईचारा सम्मेलन में उपस्थित जनों ने हाथ उठाकर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फैंकने का संकल्प लिया। सम्मेलन में हेमंत मिश्रा, डा.अब्बासी अली, नानकचंद शर्मा, आकिल खान, योगेश जाखड़, आकाश यादव, ओमवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

वाहन को चोरी होने से बचाएं, जीपीएस ट्रैकर लगवाएं: 8979003261, 8126293996






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here