हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बुधवार को विद्यालय प्रांगण में भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्रद्धेय महाकवि सुब्रह्वाण्य भारती की जयन्ती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं इस वर्ष के भारतीय भाषा की थीम के अनुरूप 04.12.2024 से 11.12.2024 तक मनाएं जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के समापन के अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अपनी परंम्पराओं का प्रतिनिधित्व किया। सभी छात्राओं ने भारतीय भाषा से सम्बन्धित गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी संस्कृति को समृद्ध बनाने का सन्देश दिया और उर्दू भाषा की प्रतियोगिता भी कराई गई। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. स्नेह प्रभा ने भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने वाली सभी शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें अपनी भाषा एवं संस्कृति पर गर्व करने के लिए कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना गौतम ,प्रतिभा शर्मा नाज़नीन ,शिल्पी अग्रवाल, ईला भारद्वाज ,प्रीति अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010