हापुड़/सीमन (ehapurnews.com): सिम्भावली शुगर मिल का पेराई सत्र सोमवार की रात समाप्त हो गया। ऐसे में शुगर मिल पर किसानों का करीब पौने चार अरब रुपए बकाया है। समिति के सचिव राकेश पटेल ने बताया कि शुगर मिल के पास करीब 250 करोड रुपए की चीनी का स्टॉक है। किसानों का मिल पर गन्ना बकाया के रूप में 375 करोड़ से अधिक है। ऐसे में गन्ना भुगतान और वर्तमान चीनी स्टॉक में करीब 125 करोड़ रुपए का अंतर है।
सिंभावली शुगर मिल का मौजूदा पेराई सत्र सोमवार की रात को समाप्त हो गया। शुगर मिल पर किसानों का करीब 375 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। किसानों की मांग है कि शुगर मिल समय पर उनके बकाए का भुगतान करें। आपको बता दें कि चीनी बेचने के बाद मिलने वाली धनराशि से मिल में होने वाले खर्च के रूप में 20% रुपया दिया जाता है। संपूर्ण चीनी बेचने के बाद बकाए भुगतान के रूप में 125 करोड़ रुपए तथा खर्च के नाम पर निकलने वाली धनराशि करीब 80 करोड़ के आसपास होगी।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595
























