हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की सिंभावली शुगर मिल और गांव बृजनाथपुर में स्थित शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू हो गया। सोमवार को शुरू हुए इस पेराई सत्र की शुरुआत किसानों को सम्मानित कर हुई। शुगर मिल में वैदिक रीति रिवाज के साथ पेराई सत्र शुरू हुआ वहीं गांव बृजनाथपुर में स्थित शुगर मिल की एमडी गुरसिमरन कौर ने बताया कि सत्र का लक्ष्य 70 लाख कुंतल और चीनी परता का लक्ष्य 10.50 निर्धारित किया गया है।
सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033
