गंगा दशहरा पर्व पर 9 जून को उमड़ेगी श्रध्दालुओं की भीड़

0
359









हापुड़, सूवि(ehapurnews.com): हापुड विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में 9 जून 2022 को बृजघाट पर होने वाले गंगा दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर/ मेला अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले की सारी व्यवस्था का निरीक्षण समय रहते कर लिया जाए। शुद्ध पेयजल, शौचालय, वाच टावर का निर्माण, मुख्य मार्गो में बैरिकेडिंग , पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, खोया पाया कैंप, स्वास्थ्य विभाग के कैंप, कार्यालय नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर का कैंप समयबध्यता के साथ लगा दिए जाएं । उन्होंने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा संयुक्त सर्वे कर लिया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले के दौरान तथा मेले की समाप्ति तक गुणवत्तापूर्ण सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े। रेलवे स्टेशन, पार्किंग स्थल सुगम बस सेवा बस व्यवस्था एआरएम रोडवेज की देखरेख में होगी। विद्युत विभाग विद्युत की सुरक्षा व सुचारू विद्युत लाइन को बनाए रखेंगे। खाद्य सुरक्षा को लेकर जिला अभिहित अधिकारी निरंतर खानों की गुणवत्ता की जांच करते रहें। उन्होंने प्रमुख रूप से अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि आग से बचाव हेतु सुरक्षा के संपूर्ण इंतजाम किए जाएं कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि उनके द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराई जाएं। एक्शन सिंचाई जल स्तर को सामान्य बनाए रखने हेतु निरंतर उच्चाधिकारियों से वार्ता करते रहेंगे क्योंकि यह मेला मूलतः बृजघाट क्षेत्र का है। गंगा दशहरा मेला की बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा,उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर, एआरएम रोडवेज , जिला पंचायत राज अधिकारी, एक्सएन सिंचाई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here