हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : चंडी मंदिर रविवार की सुबह मां के जयकारों के साथ गूंज उठा। नवरात्रि के पहले रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां आद्य शक्ति श्री चंडी महारानी के दर्शन करने के लिए चंडी मंदिर पहुंचे। सुबह के समय अंधेरे में ही भक्त मां के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। इस दौरान पालकी यात्रा की एक झलक पाकर भक्तों ने खुद को सौभाग्यशाली महसूस किया। चंडी मंदिर मां के जयकारों के साथ गूंज उठा, भक्त मां के लिए चुंडरी, भोग, फूल-माला लेकर मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। रविवार को मां चंडी जी की पालकी यात्रा ने छोटी मंडी, बड़ी मंडी, बूरा बाजार, कसेरठ बाजार, माता मौहल्ला, बुर्ज मौहल्ला में भक्तों को दर्शन दिए। कसेरठ बाजार वॉर्ड के भूतपूर्व सभासद विनोद गुप्ता ने परिवार के साथ पालकी में विराजमान मां की पूजा अर्चना की।
इस दौरान भक्त रविंद्र पौपट, आनंद, अखिल कुमार अग्रवाल, महेश, विनीत, मनू गर्ग समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery, अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
