फसल में आग लगने से हुआ नुकसान

0
121









फसल में आग लगने से हुआ नुकसान

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के 57 बीवी नगर रोड गढ़ी मोड़ पर गुरुवार को किन्हीं कारणों से गेहूं के खेतों में आग लग गई। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने से किसान का काफी नुकसान हो गया। सूचना पर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और आ पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया लेकिन आग के आगे सभी बेबस दिखाई दिए। ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार का है जब 57 बीवी नगर रोड गढ़ी मोड़ पर स्थित खेतों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें दूर से ही देखी जा सकती थी। इस दौरान मौके पर काम कर रहे कामगारों, किसानों में हड़कंप मच गया जिन्होंने अन्य ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकल विभाग के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here