हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश से किसानों की फसल प्रभावित हुई है। इस दौरान गेहूं, जौ, सरसों की फसल काफी हद तक प्रभावित हुई है जिससे किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि लालपुर, ततारपुर, वजीलपुर, धनोरा आदि गांव में शुक्रवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश से किसानों की गेहूं, जौ की फसल लेट गई और कटी हुई सरसों की फसल को भी नुकसान हुआ है। इस बरसात से किसानों की फसल काफी हद तक प्रभावित हुई है।